दरभा: नेतानार-छोटेकवाली मार्ग से बेशकीमती साल की लकड़ी की तस्करी करते हुए वन विभाग ने वाहन किया ज़ब्त, तस्कर हुए फरार
Darbha, Bastar | Sep 15, 2025 जिले के दरभा इलाके में वन विभाग ने आज सोमवार की तड़के सुबह साढ़े 5 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बेशकीमती साल की लकड़ी से भरी एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है. तस्कर विभाग की टीम को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में वन मंत्री केदार कश्यप ने अधिकारियों को अवैध कटाई और तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।