बमोरी: बिसनवाड़ा गांव में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, ₹90 हजार नगदी व 600 ग्राम चांदी चोरी
Bamori, Guna | Oct 28, 2025 बिशनवाड़ा गांव की सिमरनिया रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया है| जिसमें से अज्ञातचोर दुकान से नगदी 90 हजार रुपए व चांदी के जेवर चुरा ले गए हैं| फरियादी भविष्य सोनी ने 28 अक्टूबर 8: जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज में अपनी दुकान 6:30 बजे बंद कर चला गया था इसके बाद रात्रि को कंट्रोल का खाद्यान्न आया तो |