लहार: जातिगत व्यवस्था ग्राम विकास में सबसे बड़ी बाधा
Lahar, Bhind | Dec 2, 2025 lahaअनुभाग अंतर्गत आने वाले महावीर गंज मछंड ग्राम में सामाजिक समरसता एवं नशा मुक्ति और ग्राम के सर्वांगनिक विकास हेतु एक कार्यशाला का आयोजन लगभग 3बजे किया गया, जिसमें युवा वृद्ध बच्चे नौजवान सहित हजार से अधिक लोग शामिल हुए, यहां मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट संजीव नायक मौजूद रहे,उन्होंने कहा हमें शांति और सुरक्षित रहना है तो सामाजिक समरसता को बनाए रखना होगा