हज़ारीबाग: हजारीबाग में अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग पर कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन जारी
कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग को लेकर 20 सितंबर से रेल रोको आंदोलन शुरू किया। हजारीबाग के चरही स्टेशन पर सभी ट्रेनों का संचालन ठप है। महिलाओं की बड़ी भागीदारी दिखी। मांडू विधायक निर्मल महतो भी ट्रैक पर बैठे और कहा कि 1931-1950 तक कुड़मी आदिवासी सूची में थे। समाज ने चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।