चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा निवासी 34 वर्षीय संतोष दास की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा चाकुलिया और कानीमहुली रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ, जब 20872 डाउन हावड़ा–राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस गुजर रही थी। जानकारी के अनुसार, संतोष दास एक पेट्रोल पंप में कार्यरत थे और गुरुवार की शाम काम पर जाने के लिए घर से निकले थे।