बिसवां: ग्वारी गौशाला में गायों के संग बेटे का जन्मदिन मनाया, गौसेवा के साथ दिया अनोखा संदेश
Biswan, Sitapur | Oct 15, 2025 थानगांव क्षेत्र के ग्राम ग्वारी स्थित गौशाला में बुधवार को एक अनोखा जन्मदिन समारोह देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अतुल चित्रांश ने अपने बेटे हरि का जन्मदिन गौशाला में गौ भंडारा कर मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवता विधायक ज्ञान तिवारी रहे वहीं ब्विशिष्ट अतिथि रेउसा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान रहे।