बनखेड़ी: उमरधा और रहटवाड़ा में निकला पथ संचलन, सहारिया बोले- हिन्दू समाज संगठित हो
बनखेड़ी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, बनखेड़ी खंड के उमरधा मंडल और रहटवाड़ा मंडल में पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष को चिह्नित करने और हिंदू समाज के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।