महसी: हरदी थाने की मिशन शक्ति टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो मनचलों को किया गिरफ्तार, की कार्रवाई
थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि अम्बरीश उर्फ टक्कर पुत्र जयराम निवासी थैलिया को राजी चौराहा से तथा सागर पुत्र तुलसी उर्फ मोहन चौधरी निवासी मुरौव्वा को किसानगंज चौराहा से मिशन शक्ति टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।