पेटरवार: लुकैया अंसारी मोड़ के पास सड़क हादसे के बाद 6 घंटे बोकारो-रामगढ़ मार्ग रहा जाम, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया अंसारी मोड़ के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय अंबाडीह गांव निवासी जानकी महतो के मौत के बाद 6 घंटे बोकारो-रामगढ़ पथ जाम रहा।ग्रामीणों व मृतक जानकी महतो के परिजनों के बीच पुलिस तथा वीडियो सीओ के समझौता के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव उठाई गई है।सड़क जाम समय लगभग चार बजे हटाई गई है।