सगमा: छठ महापर्व पर पुत्तुर गांव में श्यामसुंदर यादव के सौजन्य से भव्य देवी जागरण का आयोजन
Sagma, Garhwa | Oct 26, 2025 सगमा लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर, सगमा प्रखंड अंतर्गत पुत्तुर गांव में देवी जागरण का आयोजन होने जा रहा है। रविवार 4 बजे पुत्तुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर यादव के पुनीत सौजन्य से पुत्तुर स्कूल के प्रांगण में एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है।भूपेंद्र कुमार यादव उर्फ मंटू गुरुजी और श्रीकांत यादव ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानक