चौपाल: चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा GST कम होने पर सभी को मिलेगा फायदा
Chaupal, Shimla | Sep 22, 2025 चौपाल के विधायक का बलबीर वर्मा ने सोमवार 6 बजे के आसपास जानकारी देते हुए बताया की। केंद्र सरकार द्वारा GST कम होने पर लोगों को मिलेगा इसका सीधा फायदा कम होंगे कई चीजों के दाम। वहीं चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में कार्य कर रहे हैं और इसी तरह से करते रहेंगे।