बैहर: जिले सहित बैहर क्षेत्र में एलटीटी व एनएसवी के लिए शिविर आयोजित
वर्ष 2025-26 परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत माह नवम्बर में नसबंदी की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिये एलटीटी व एनएसव्ही की फिक्स डे केम्पों की व्यवस्था की गई है। जन संपर्क कार्यालय से मंगलवार लगभग शाम 5 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले सहित बैहर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एलटीटी और एनएसवी के शिविर आयोज