करौं: करौं ग्रीन गोला बैंक की ज़मीन बचाने के लिए हटिया में ग्रामीणों की बैठक, मंत्री को मांग पत्र देने का निर्णय
Karon, Deoghar | Dec 1, 2025 करौं प्रखंड़ मुख्यालय में।सोमवार शाम 5 बजे हटिया परिसर में ग्रीन गोला बैंक की सरकारी ज़मीन को भूमाफियाओं से बचाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। पंचायत मुखिया प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को ज्ञापन दिया जाए।दाग नंबर 1644, खाता नंबर 209 की 33 डिसमिल ज़मीन में से 26 डिसमिल ग्रीन बैंक के नाम थी।