जसवंतनगर: तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनीं शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने जनसमस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने फरियादियों को बारी-बारी से सुना और समस्या के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कुल 32 शिकायतें दर्ज की गईं...एक का मौक़े पर निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों जल्द निस्तारण करने को कहा।