मुरैना के बहुचर्चित छैरा जहरीली शराब कांड में चार साल बाद बड़ा फैसला आया।जौरा अदालत ने 24 लोगों की मौत और 8 के दृष्टिहीन होने के जिम्मेदार 14 आरोपियों को 10-10 साल के कठोर कारावास की सज़ा सुनाई।ASP के अनुसार 10 जनवरी 2021 को जहरीली शराब पीने से शुरू हुई मौतों की श्रृंखला ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था।फैसले ने पीड़ित परिवारों को न्याय की उम्मीद दी है।