बैराड़: बैराड़ के फुलीपुरा बस स्टैंड पर मजदूरी के पैसे न देने पर 2 लोगों ने की शख्स से मारपीट, मामला दर्ज
खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले फुलीपुरा बस स्टैंड की है। जहाँ मजदूरी के रुपये नही देंने पर एक शख्स के साथ दो लोगो ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत फरियादी गजराज ने थाना पहुचकर की है। जहाँ पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से मंगलवार शाम 5 बजे रिपोर्ट दर्ज कर ली है।