बड़वारा: बसाडी संकुल में 'अर्जित अवकाश' के नाम पर करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, कलेक्टर से लिखित शिकायत
Badwara, Katni | Nov 26, 2025 कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बसाडी संकुल में 'अर्जित अवकाश के भुगतान में करोड़ों रुपये के हेराफेरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक प्रधान अध्यापक के पुत्र ने जिला कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत पेश करते हुए इस विशाल वित्तीय अनियमितता की तत्काल और उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।