कहरा: सहरसा में मध निषेध उत्पाद विभाग ने कहरा अंचल अधिकारी के देखरेख में विदेशी शराब नष्ट की
Kahara, Saharsa | Apr 17, 2025 सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध निषेध उत्पाद विभाग में कहरा अंचल अधिकारी सौरभ कुमार के देखरेख में कल 1099. 95 लीटर विदेशी शराब, कोरेक्स और देसी शराब को नष्ट किया गया है। इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक संजीव कुमार, कहरा अंचल अधिकारी सौरभ कुमार एवं मध निषेध उत्पाद विभाग के पुलिस बल मौजूद थे।