ऊंचाहार: ऊंचाहार तहसील में बार एसोसिएशन का गठन, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ
ऊंचाहार तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में सोमवार की दोपहर, तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया गया।मुख्य अतिथि राज्य विधिक परिषद उत्तरप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, महामंत्री योगेंद्र दीक्षित, एसडीएम व पूर्व विधायक अजयपाल सिंह ने शपथ दिलाई।