नाथद्वारा: नाथद्वारा में रसूखदारों ने चीर दिया धरती का सीना, जिम्मेदार मौन
नाथद्वारा नगर में रसूखदारो के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें न अधिकारियों का डर है ना ही कानून का डर, हम बात कर रहे है नगर के गोवर्धन राजकीय जिला अस्पताल के पीछे गोवर्धन पर्वत के पास की गई प्लानिंग की, रसूखदार धरती में बिना परमिशन के दिन दहाड़े बोरवेल खोद रहा है जबकि राजस्थान में जनहित कार्यों को छोड़कर बोरवेल करने पर जुर्माना और 6 माह की सजा का प्रावधान है,