गोड्डा: साबैजोड़ा गाँव में खेत में पानी जाने के विवाद में मारपीट, दंपत्ति घायल
Godda, Godda | Nov 1, 2025 शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साबेजोडा गांव में बारिश का पानी खेत में उतरने के कारण मारपीट की घटना हो गई। मारपीट की घटना में पंकज मंडल उसकी पत्नी खुशबु देवी घायल है । पंकज ने बताया कि बारिश का पानी खेत कटने के बाद उनके ही गोतिया के नीचे खेत में उतर गया था जिसके बाद श्रवण मंडल, निमाय मंडल , रघु मंडल, नीलेश मंडल,अंकित मंडल आदि ने मारपीट की।