पटना ग्रामीण: दरोगा और पुलिस भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, एक महिला अभ्यर्थी का पैर टूटा
दरोगा और पुलिस भारती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। यह सभी अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे प्रशासन ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने तिरंगा लगे पाइप से अभ्यर्थियों को खूब पीटा।