जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा शुक्रवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि विधान सभा क्षेत्र सिवाना का विकास रथ सिणधरी पंचायत समिति के दाखा,धनवा ओर सिवाना समिति के मीठोडा,धारणा आने पर स्वागत किया गया,सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने रथ में लगी एल ई डी के माध्यम से सभी लोगों को विकास कार्यों से अवगत करवाया और 2 वर्ष में हुए अभी कार्यों का जिक्र किया।