सिरौली गौसपुर: फुटहागंज गांव में गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय लगी आग, मची अफरातफरी, थाना दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची
थाना दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत फुटहागंज गांव के निवासी राम रूप के घर में आज दिन शुक्रवार समय लगभग 10:00 बजे गैस सिलेंडर से घर में खाना बनाते समय अचानक लगी आग मची अपरा तफरी आग विकरालरूप से तेज हो गई पास के प्रमोद पुत्र सुंदर का भी घर आग की चपेट में आ गया जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया थाना दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची