बांका: बाटेश्वरनगर-कैथा मार्ग पर नाथ बाबा स्थान के पास माफिया काट रहे हरे-भरे वृक्ष, बिजली का तार टूटा
Banka, Banka | Oct 21, 2025 बटेश्वर नगर से कैथा गांव जाने वाली पथ में नाथ बाबा स्थान के पास माफिया के द्वारा हरे भरे वृक्ष को काटकर सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। वही वृक्ष काटने के दौरान मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे 440 वोल्ट बिजली का तार भी टूट कर गिर पड़ा। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने शिकायत पर जांच करने की बात कही है।