मैहर: सोनवारी गांव में युवक पर चाकू से हमला, इलाज के लिए सिविल अस्पताल, मैहर में भर्ती
मैंहर थाना के नजदीकी गाव सोनवरी विक्रम उर्फ गोलू केवट पिता रामलखन केवट उम्र 25 वर्ष पर रवि मल्लाह नाम के युवक ने अपने जीजा के साथ मिल चाकू से किया हमला।बताया गया है रवि ने घायल को फोन कर सोनवरी गाव बुलाया था,पहुचते ही रवि ने अपने जीजा के साथ मिल चाकू से किया प्रहार।जिस वजह से वह गंभीर रूप से हुआ घायल,मैंहर पुलिस मामला कॉयम कर मामले की विवेचना में जुटी।