करसोग: सेरी बंगलों में विधायक दीप राज कपूर ने आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी
Karsog, Mandi | Sep 16, 2025 मंगलवार को सेरी बंगलो क्षेत्र में विधायक दीप राज कपूर ने आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना और प्रशासन को शीघ्र पुनर्वास की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।शाम 6 बजे विधायक ने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।