गुना नगर: रोटरी क्लब में जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के तहत निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर लगा, 200 रोगियों का हुआ उपचार
गुना रोटरी क्लब में जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के तहत निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर 2 नवंबर को लगा। क्लब के लोगों ने बताया, 200 से अधिक नेत्र रोगियो की नेत्र विशेषज्ञों ने जांच कर निशुल्क दवाएं और सलाह दी। 55 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया। जिनका सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय में आना-जाना ऑपरेशन रहना खाना निशुल्क कराया जाएगा।