*जिला प्रशासन एवं डालमिया भारत फाउंडेशन* की संयुक्त पहल *कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर)* के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *10 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री संचालित ट्राईसाइकिल* का वितरण किया गया। साथ ही *55 टीवी मरीजों को पोषण किट* भी प्रदान किया गया।