गढ़ोला CM राइज स्कूल के प्राचार्य और PTI स्कूल में कर रहे थे शराब पार्टी, PTI के परिजनों ने ग्रामीणों से की मारपीट
शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे गढ़ोला जागीर सीएम राइज स्कूल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, प्राचार्य और PTI जो किशिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष भी हैं स्कूल में शराब पार्टी कर रहे थे,ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा वीडियो किया वायरल, PTI के परिजनों ने ग्रामीणों से की मारपी, देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जाँच के बाद होगी कार्यवाही