जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोढर में मंगलवार 23 दिसंबर को समय 7:00 बजे शाम के नव हिंदू त्व शंखनाद कार्यक्रम को लेकर 27 दिसंबर को लेकर आज ढोढर नगर में भगवा वाहन रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गणेश मंदिर चौक स्थान पर पहुंच भारत माता की महा आरती की गई वहीं इस दौरान जिला सहसंयोजक संदीप राठौर,बडावदा पूर्ण कालिक जितेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य मौजूद रहे।