पट्टी: गडौरी खुर्द गांव में छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने ₹20,000 नगदी समेत लाखों के गहने चुराए
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गडौरी खुर्द खुर्द गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी का पूरा परिवार बीती रात खाना खाकर सो रहा था। छत के सहारे घर के अंदर घुसे चोर पेटी बॉक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व 20000 नगदी चुरा ले गए सुबह घरवाले सो कर उठे और घर में गए तो बिखरा हुआ सामान देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बत