खगड़िया: मेहसौड़ी व अमनी के बीच युवक हत्याकांड में पांच गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मेहसौड़ी व अमनी के बीच मंगलवार की रात युवक हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तजार बदमाश की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र के रहने वाले राम शर्मा के पुत्र शिवम कुमार, गोनी शर्मा के पुत्र सनोहर कुमार, राजू साह के पुत्र विशाल कुमार, मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां गांव के रहने