हरियाणा के झज्जर जिले के गांव महमूदपुर माजरा के लिए यह क्षण गर्व और सम्मान से भरा है। गांव के होनहार युवा आकाश डबास, पुत्र श्री मुकेश डबास, का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। जैसे ही यह खबर गांव और क्षेत्र में पहुंची, खुशी की लहर दौड़ गई।लेफ्टिनेंट आकाश डबास की इस उपलब्धि को लेकर परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।