मधेपुरा: भर्राही बाजार: बांस काटते समय सिमरी टोला के मोहम्मद ग्यास हुए बेहोश
भर्राही बाजार के सिमरी टोला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद ग्यास बांस काटने के दौरान हो गए अचेत मौके पर हुए बेहोश 21 सितंबर दिन के 1:20 पर परिजन बेहोशी की हालत में मधेपुरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में कराया भर्ती इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक के द्वारा मोहम्मद गयासा का चिकित्सा किया