मेरठ: हस्तिनापुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार; आरोपी 3 से 5 हजार में बेचते थे तमंचे
Meerut, Meerut | Oct 28, 2025 हस्तिनापुर और मवाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में तैयार व अधबने तमंचे सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हस्तिनापुर के प्रभात नगर निवासी तरुण और मवाना के निलोहा गांव निवासी वंश के रूप में हुई है।