पेण्ड्रा रोड गौरेला: ढपनीपानी में निवास करने वाले 118 ग्रामवासी शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित, सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण की रजत जयंती मना रहा है और दूसरी तरफ जिला gpm के जनपद पंचायत मरवाही के दूरस्थ अंचल ढपनीपानी में निवास करने वाले 118 ग्रामवासी शासन से प्राप्त होने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित है ग्रामवासियों का कहना है कि हमारे पास न तो आधार कार्ड है और न ही वोटर आईडी। किसी भी प्रकार का पहचानपत्र नही होने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनने।