नाथनगर: नाथनगर के लापता दाल व्यवसायी का कोई सुराग नहीं, मोबाइल एक-दो बार ऑन हुआ, फिर हो गया बंद
मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी दाल व्यवसायी टिंकू साह बीते दो दिन से लापता हैं। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सोमवार की शाम में नवगछिया के राघोपुर में उसका मोबाइल का लोकेशन पाया गया था। मंगलवार की रात उसका लोकेशन फिर से दोबारा चम्पानगर क्षेत्र आया था।