मऊ। एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने जिले के डीएम समेत प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। सांसद ने कहा कि 4 दिसंबर अंतिम तिथि है, लेकिन आधे से अधिक जगहों पर BLO अब तक नहीं पहुंचे हैं। वही यह जानकारी सांसद राजीव राय ने शनिवार 11:30 बजे सहादतपुरा आवास पर बयान दिया है।