मऊ: घोसी सांसद राजीव राय ने एसआईआर को लेकर डीएम को दी कड़ी चेतावनी, सहादतपुरा आवास पर दी जानकारी
मऊ। एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने जिले के डीएम समेत प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। सांसद ने कहा कि 4 दिसंबर अंतिम तिथि है, लेकिन आधे से अधिक जगहों पर BLO अब तक नहीं पहुंचे हैं। वही यह जानकारी सांसद राजीव राय ने शनिवार 11:30 बजे सहादतपुरा आवास पर बयान दिया है।