चकरनगर: नीमाडाडा गाँव के 70 वर्षीय वृद्ध का शव तीसरे दिन यमुना नदी से बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भरेह थाना क्षेत्र के नीमाडाडा गांव में यमुना नदी में लापता हुए70वर्षीय रामरतन निषाद का शव घटना के तीसरे दिन मंगलवार सुबह बरामद हो गया।पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामरतन निषाद शनिवार दोपहर अपने घर से निकले थे जिन्हें नदी में उतरते देखा गया जो तीन दिन से लापता चल रहे थेमंगलवार शाम5बजे एसडीएम ने जानकारी दी