हटा: मड़ियादो उपतहसील कार्यालय के पास कुएं में गिरी बकरियां, लोगों ने किया बचाव
Hatta, Damoh | Nov 9, 2025 मड़ियादो बस्ती के उपतहसील कार्यालय के पास स्थित कुएं में आज सुबह कुछ बकरियां गिर गई स्थानीय लोगों ने बकरियों को कुआं से निकालने के लिए आज रविवार सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू शुरू किया . बड्डाई आदिवासी ने कुएं में उतरकर लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बकरियों को सुरक्षित निकाला,बताया जा रहा कुँए के ऊपरी हिस्से में पौधों की पत्तियां खाने के लिए बकरियां पँहुची थी