देसूरी: देसूरी में केरली वास से हरिओम आश्रम जाने वाले मार्ग की खस्ता हाल, पढ़ने वाले छात्र हर रोज कीचड़ में गुजरने को मजबूर
Desuri, Pali | Nov 6, 2025 देसूरी क्षेत्र के केरली बास से हरिओम आश्रम तक जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से खस्ता हाल हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे होने और कीचड़ जमा रहने से आमजन को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों को इस रास्ते से गुजरना बेहद मुश्किल ग्रामीण हो रहे परेशान