बैसि: दालकोला चेक पोस्ट पर एफएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, मोटरसाइकिल सवार से ₹2 लाख 500 बरामद
Baisi, Purnia | Oct 14, 2025 बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी (Flying Squad Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक से 2 लाख 500 रुपये नकद बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल नंबर BR37AK-3783 को रोका गया। तलाशी के क्रम में सवार युवक आरीफ अंसारी, पिता अब्दुस रज्जाक, निवासी आगरा वार्ड