तरबगंज: तरबगंज के अकबरपुर निवासी दलित भाइयों को दबंगों ने पीटकर किया लहूलुहान, पुलिस ने दर्ज किया केस
तरबगंज के अकबरपुर निवासी रामशंकर व बजरंगी को दबंगों ने गांव के साईं बाबा मंदिर के पास बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ितों ने तीन नामजद सहित 5लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पीड़ितों के अनुसार वे दुर्जनपुर घाट बाजार जा रहे थे। गांव के साईबाबा मंदिर पर पहुंचते ही गांव के राजेश्वर पांडे उर्फ नान,उनके पुत्र जादू व श्यामू पांडे दो अज्ञात लोगों के साथ