झंडूता: मंडी भराड़ी पुल से छलांग लगाने वाले युवक का शव झील से बरामद
मंडी भराड़ी पुल के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जब एक मोटरसाइकिल चालक ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी थी। युवक की पहचान राजीव कुमार पुत्र जागीर सिंह, निवासी गांव अम्बोहा, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई थी। घटना के बाद से ही पुलिस थाना झंडुता की टीम द्वारा युवक की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस व गोताखोरों की टीम ने शव को बरामाद कर लिया है।