करौली: गर्भवती व धात्री महिलाओं में एनीमिया प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग पिंक पखवाड़ा चलाएगा, ANM ट्रेनिंग सेंटर में होगी कार्यशाला
गर्भवती तथा धात्री महिलाओं में एनीमिया प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग 17 से 30 नवंबर तक विशेष पिंक पखवाड़े का आयोजन करेगा। इस दौरान मिशन मोड पर फेरिक कार्बाॅक्सी माल्टोज इंजेक्शन द्वारा डेढ से दो माह में ही 3 से 4 ग्राम हीमोग्लोबिन बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने एफसीएम इंजेक्शन की डोज गणना हेतु गंजोनी सूत्र के बारे में रविवार को बताया।