आष्टा: आष्टा पुलिस ने 8 साल से फरार अपहरण के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
Ashta, Sehore | Nov 2, 2025 फरार आरोपी पवन धनगर पिता  कुमेर सिंह धनगर उम्र 32 वर्ष निवासी पोलाय कला, जिला शाजापुर द्वारा वर्ष 2018 मे एक नाबालिग़ बालिका का बहला, फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था।आरोपी के विरुद्ध बालिका के परिजनों द्वारा थाना आष्टा मे धारा 363भादवी का अपराध पंजीवद्ध कराया गया था।