मिहोना: अमायन थाना क्षेत्र के लहारा गांव में पुराने विवाद में घर में घुसकर मारपीट, मामला दर्ज
Mihona, Bhind | Nov 3, 2025 अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी बबलू श्रीवास निवासी लहारा ने पुलिस को बताया। कि पुराने विवाद को लेकर धर्मेंद्र गजेंद्र राम लखन चौहान एवं राम लखन रजक निवासी लहारा ने 2 नवंबर को लगभग 7:00 बजे घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर सोमवार को लगभग 11:00 बजे मामला दर्ज कर दिया।