प्रतापगंज: गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुअनिया से सुखानगर नहर रोड पर 2 युवकों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने शनिवार को दिवागश्ती के समय थाना क्षेत्र के दुअनिया से सुखानगर नहर रोड के पचास पुला के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 180 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया हैं कि शुक्रवार को दिवा गश्ती कर रहे थे।