गुरुआ: 67 वर्षीय पीएचडी से सेवानिवृत्त कर्मी की अपने ही गांव के बाहर मिली शव।
Gurua, Gaya | Feb 19, 2024 गुरुआ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के बाहर सोमवार को सुबहे ग्रामीणों ने एक शव देखकर शोर किया। जिससे धीरे धीरे उक्त खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। वही मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज ईमाम अपने दलबल के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुचकर मामले की डॉग स्क्वायड टीम की सहायता से छानबीन शुरू कर दी।